College Code: Affiliated to VBSP University, Jaunpur 8318173388

Special Back Exam - Co-curricular Subject

*को-करिकुलर विषय में अनुत्तीर्ण बी ए षष्ठ सेमेस्टर सत्र 2024-25 के  विद्यार्थियों हेतु स्पेशल बैक परीक्षा*

महाविद्यालय के जो विद्यार्थी सत्र 2024-25 में बी ए उत्तीर्ण (पास) है किंतु BA प्रथम,द्वितीय,तृतीय, चतुर्थ,पंचम एवं षष्ठम सेमेस्टर में से किसी भी सेमेस्टर में को-करिकुलर/सह पाठ्यक्रम विषय में अनुत्तीर्ण है, उनके लिए अंतिम अवसर देते हुए विश्वविद्यालय द्वारा स्पेशल बैक परीक्षा का आयोजन दिनांक 19 - 20 सितंबर 2025 को किया जाएगा। 
*परीक्षा फ़ॉर्म भरने की अंतिम तिथि 09 सितम्बर 2025 है।*
जिन विद्यार्थियों का किसी भी सेमेस्टर के *को-करिकुलर विषय में बैक लगा है,* उन्हें सूचित किया जाता है कि *12 सितंबर 2025* तक परीक्षा फ़ॉर्म भरकर महाविद्यालय के कार्यालय में जमा कर दें। 
*परीक्षा फ़ॉर्म के साथ सम्बंधित सेमेस्टर का अंकपत्र संलग्न कर जमा करें।