College Code: Affiliated to VBSP University, Jaunpur 8318173388

About college

महात्मा गाँधी शती स्मारक महाविद्यालय, गरुआ, मकसुदपुर, गाजीपुर, (उ०प्र०) | राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन दर्शन एवं आदर्श की वैचारिक पृष्ठभूमि में उनकी जन्मशती 2 अक्टूबर 1969 को संकल्पित यह महाविद्यालय माँ जान्हवी के पूर्वी तट पर महर्षि यमदग्री एवं परशुराम की तपोभूमि में तारीघट मकसुदपुर मार्ग पर जनपद गाजीपुर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दक्षिण में स्थिति है| उच्चशिक्षा से वचिंत उत्तर प्रदेश के इस ग्राम्यांचल में निर्धन तथा साधनहीन छात्र छात्राओं को विश्व विद्यालय स्तर की शिक्षा सुलभ करने के उद्देश्य से ग्राम-गरुआ मकसूदपुर, गाजीपुर के विशिष्ट जानो के ( नौ ) सदस्यीय सस्थापक मण्डल ने इस सस्ता की स्थापना की |..... मानव सेवा की अनन्त श्रृंखला की कड़ी के रूप में उच्च शिक्षा, संसाधन विहीन मकसुदपुर, गरुआ नगर में महात्मा गाँधी शती स्मारक महाविद्यालय' की स्थापना वर्ष-1969 में ---- द्वारा किया गया |
महाविद्यालय सफलता पूर्वक सम्पूर्ण क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने में अग्रिम भूमिका का निर्वहन कर रहा है | प्रौद्योगिकी की तीव्र प्रगति और सिखाने की प्रणाली में प्रगति के साथ हमारे कालेज ने शिक्षण और सिखने के तरीको में प्रौद्योगिकी को लागू किया है | नियमित कक्षा संचालन और शिक्षण के अलावा छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन पठन पठान कार्य में सहायता प्रदान किया जाता है |
इस महाविद्यालय में कला संकाय, विज्ञान संकाय, के अलावा एम०ए० (हिंदी, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र), की कक्षायें संचालित है |